Dadri News : कार सवार दो लोगों ने मारपीट कर जान से मारने की दी धमकी

Dadri News : थाना दादरी में बीती रात को एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कार सवार दो लोगों ने लोहारी गांव के पास उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। इस घटना में उसकी बेटी की गले से सोने की चेन टूट कर गिर गई।
Dadri News :
थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि बीती रात को विजेंद्र सिंह ने थाना दादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने बेटे और बेटी के साथ जनपद देहरादून से खैरपुर गांव जा रहे थे। उनके अनुसार लोहारली गांव के सरकारी स्कूल के पास जब वह पहुंचे तो काले रंग की कार आ रही थी, गाड़ी पास करने को लेकर कार मे सवार दो व्यक्तियों ने उनके साथ बदसलूकी करनी शुरू कर दी। पीड़ित का आरोप है कि दोनों ने शराब पी रखी थी। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने कार से उतरकर उनके साथ मारपीट की। जब गांव के लोग मौके पर इकट्ठा हुए तो वे भाग गए। इसी बीच उनकी बेटी के गले से सोने की चैन भी टूट कर गिर गई। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।