Noida News : महंगी शराब पीने की लत ने महिला को बनाया चोर

Sep 3, 2024 - 13:54
Noida News : महंगी शराब पीने की लत ने महिला को बनाया चोर

      पति-पत्नी और सहित तीन गिरफ्तार, एनसीआर के शराब के ठेकों को बनाते थे निशाना

Noida News :  थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने शराब के ठेके पर चोरी करने वाले पति-पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 40 हजार रुपए नकद और घटना में प्रयुक्त होने वाला ऑटो रिक्शा बरामद किया है। इन बदमाशों एनसीआर में स्थित विभिन्न शराब के ठेको से चोरी करने की बात स्वीकार की है। बताया जाता है कि गिरफ्तार महिला महंगी शराब पीने की आदि है। 


अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने सूरज, उसकी पत्नी काजल तथा कुलदीप को गिरफ्तार किया है। इनके पास एक ऑटो रिक्शा और 40 हजार रुपए नकद बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में स्थित एक शराब के ठेके से अगस्त माह में नकदी, शराब आदि चोरी की थी। इस घटना की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने थाना सूरजपुर क्षेत्र में स्थित एक शराब के ठेके से भी चोरी की है। उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ पूर्व में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न थानो में आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। अपर उपायुक्त ने बताया कि आरोपी काजल महंगी शराब पीने की आदी है। वह अपने पति और साथी के संग मिलकर विभिन्न शराब के ठेके पर चोरी करती है। वहां रखी नकदी और महंगी शराब ये लोग चोरी कर लेते हैं।