Noida News : नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी
Noida News : थाना एक्सप्रेसवे में एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि नौकरी दिलवाने के नाम पर कुछ लोगों ने उन्हें अपने जाल में फंसाया तथा धोखाधड़ी करके लाखों रुपए की ठगी कर ली। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना एक्सप्रेसवे के प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि सौमिक बसु ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 134 स्थित जेपी कॉसमॉस सोसायटी में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार उन्होंने नौकरी के लिए आवेदन किया था। कुछ लोगों ने उनसे संपर्क किया तथा जनरल मैनेजर के रूप में उन्हें नौकरी देने का प्रलोभन दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित से आरोपियों ने कई क्रम में इंटरव्यू की प्रक्रियाएं को बताते हुए अपने खाते में रकम ट्रांसफर करवाई। उन्होंने बताया कि पीड़ित से पहले 50 हजार, फिर 1,24, 000, फिर 92,800 फिर 1,32,700 फिर 1,76,400 रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिया। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने उनसे 2 लाख 43 हजार 200 रूपए की मांग की। उन्हें ऐसा प्रतीत हुआ कि उनके साथ साइबर ठगी हो रही है। उन्होंने जब पैसा नहीं दिया और अपनी रकम मांगी तो आरोपियों ने कहा कि 18 प्रतिशत के हिसाब से जीएसटी दे दो। तुम्हारा पैसा वापस आ जाएगा। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपने पैन कार्ड, आधार कार्ड, आदि उन्हें भेजा है। यह लोग इसका दुरुपयोग कर सकते हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।