Noida News : थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के चोटपुर कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर अज्ञात बदमाशों ने उसके खाते से 15,800 रूपए निकाल लिया।
Noida News :
थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि बीती रात को निरंजन कुमार पुत्र अर्जुन पंडित निवासी चोटपुर कॉलोनी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह छीजारसी कॉलोनी में स्थित एटीएम मशीन से पैसा निकालने गए थे। वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने मदद करने के बहाने धोखाधड़ी करके उनका एटीएम बदल लिया। पीड़ित का आरोप है कि बदमाशों ने उनके एटीएम कार्ड की सहायता से उनके खाते से 15,800 रूपए निकाल लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।