Greater Noida News : एयरपोर्ट के पास जमीन देने के नाम पर भू- माफियाओं ने दर्जनों को ठगा

Oct 11, 2024 - 11:20
Greater Noida News  : एयरपोर्ट के पास जमीन देने के नाम पर भू- माफियाओं ने दर्जनों को ठगा
Symbolic Image
Greater Noida News : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास जमीन खरीदने की इच्छा रखने वाले दर्जन भर लोगों के साथ भू- माफियाओं ने धोखाधड़ी कर उनसे लाखों की ठगी कर ली। इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
Greater Noida News :
 थाना सेक्टर -63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि सचिन भाटी ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गौरव शर्मा, गोपेश, रोहतास,यतीश अग्रवाल, शिल्पी अग्रवाल, आस मोहम्मद, सलाउद्दीन, विनीत कुमार गुप्ता, तालिब आदि ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास मेहंदीपुर गांव में जमीन देने का वादा किया। इन लोगों ने पीड़ित तथा दर्जन पर अन्य लोगों को वहां पर जमीन दी, जिसके आवाज में लाखों रुपया लिया। पीड़ित के अनुसार  जो जमीन उन्हें दी गई वह तालिब खान की बताई गई थी, लेकिन बाद में पता चला कि वह जमीन तालिब खान की नहीं है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।