Noida News : बाजार में खरीदारी करने गए व्यक्ति की जेब से मोबाइल फोन चोरी

Oct 11, 2024 - 11:15
Noida News : बाजार में खरीदारी करने गए व्यक्ति की जेब से मोबाइल फोन चोरी
Symbolic Image
Noida News :  थाना सेक्टर 142 क्षेत्र के सेक्टर 143 में स्थित मंगल बाजार में खरीदारी करने के एक व्यक्ति की जेब से अज्ञात बदमाशों ने मोबाइल फोन चोरी कर लिया।
Noida News :
 थाना सेक्टर 142 के प्रभारी निरीक्षक पुष्पराज सिंह ने बताया कि बीती रात को अर्जुन सैनी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 143 से स्थित मंगल बाजार में खरीदारी करने के लिए गए थे। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार वहां से अज्ञात बदमाशों ने उनका मोबाइल फोन चोरी कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मॉर्निंग वॉक पर  निकले युवक का मोबाइल फोन लूटा
 थाना सेक्टर 63 क्षेत्र से बाइक सवार दो बदमाशों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक का कीमती आईफोन लूट लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षाक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि अंकित कुमार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 4 अक्टूबर के सुबह के समय वह मॉर्निंग वॉक पर गए थे। जब वह बाजितपुर गांव के पास पहुंचे तो बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उनके हाथ से उनका मोबाइल फोन लूट लिया। पीड़ित ने विरोध किया तो उन्होंने उसे धक्का दे दिया। वह रोड पर गिर गया। दोनों बदमाश मौके से भाग गए। पीड़ित के अनुसार दोनों बदमाशों ने हेलमेट लगाए हुआ था। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।