Dadri News :Da दादरी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गए। इस घटना में उनकी मौत हो गई है। जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Dadri News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि कपिल पुत्र रकम पाल उम्र 40 वर्ष मूल निवासी सरधना जनपद मेरठ शुक्रवार को दादरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आ गए। इस घटना में उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जीआरपी दादरी चौकी प्रभारी अरविंद कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि जीआरपी पुलिस मामले की जांच कर रही है।