Dadri News : नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की हत्या के मामले में चार गिरफ्तार

Dec 13, 2024 - 13:12
Dadri News : नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की हत्या के मामले में चार गिरफ्तार
हत्या के मामले में चार गिरफ्तार
Dadri News : थाना दादरी क्षेत्र के अजाबयपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित समाधीपुर गांव मे बृहस्पतिवार सुबह को एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती अरविंद पुत्र रामू की मफलर से गला घोटकर व चाकू से वार कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायालय ने चारों को 14 दिन की न्यायिक  हिरासत में जेल भेज दिया है।
Dadri News :
 मृतक पहले था वार्डन, बाद में बन गया मरीज, आरोपियों से जबरदस्ती करवाता था काम
 पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि मोहित रावल पुत्र सुरेंद्र सिंह, लक्की पुत्र बबली भाटी, शीलू पुत्र रतनपाल तथा विजेंद्र रूप लैला ने नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती अरविंद का मफलर से गला घोट तथा चाकू से शार कर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों के पास से पुलिस ने दो चाकू, हत्या में प्रयुक्त मफलर आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि मृतक पहले नशा मुक्ति केंद्र में वार्डन था। धीरे-धीरे वह नशे का आदी हो गया तथा मरीज के रूप में वहीं पर भर्ती हो गया। वह खुद को मरीज की बजाय वार्डन ही समझता था, तथा इन लोगों से जबरन नशा मुक्ति केंद्र में काम करवाता था। आरोपी इस बात से  नाराज थे, तथा चारों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।