Noida News : चाइल्ड वेलफेयर कमेटी द्वारा स्कूलो में पढ़ने वाले बच्चों को सुरक्षा और संरक्षण देने के लिए स्कूलों में पास्को मॉनिटरिंग कमेटी बनाई जाएगी। सीडब्ल्यूसी की ओर से इसका प्रारूप बनाकर सभी स्कूलों में भेज दिया गया है। शिक्षक और अन्य स्टाफ बस ड्राइवर और कंडक्टर का पुलिस वेरिफिकेशन भी होगा।
Noida News :
सीडब्लूसी के अध्यक्ष केसी विद्मनी ने बताया कि नोएडा शहर में पिछले दिनों दो नामी पब्लिक स्कूलों में बच्चियों के साथ घृणित अपराध हुआ। इस दौरान स्कूलों की मुख्य टीम की तरफ से भी लापरवाही बरती गई। इस पर संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई की गई तथा स्कूल प्रबंधन के लोग भी जेल गए। इसके बाद सीडब्ल्यूसी की ओर से यह निर्णय लिया गया है कि बच्चों की सुरक्षा और संरक्षण देने के लिए पास्को मॉनिटरिंग कमेटी बनाई जाए। इसका प्रारूप बनाकर जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से सभी स्कूलों को को भेजा गया है। उन्होंने बताया कि कमेटी में शिक्षक, अन्य स्टॉप और छात्रों की सहभागिता होगी। समय-समय पर इसके तहत मीटिंग की जाएगी। सीसीटीवी कैमरे की जांच की जाएगी। बच्चों को गुड टच और बेड टच के बारे में बताया जाएगा। कोई अप्रिय घटना होने पर स्कूल अपने स्तर से समाधान करने की बजाय कमेटी से साझा करेंगे। उन्होंने बताया कि हमें सूचना मिली है कुछ स्कूलों में कमेटी बननी शुरू हो गई है, जो स्कूल कमेटी गठित नहीं करेगा उसे नोटिस दिया जाएगा।