Dadri News : चचेरे भाई ने की मारपीट

Aug 5, 2025 - 12:37
Dadri News : चचेरे भाई ने की मारपीट
Symbolic Image

Dadri News : थाना दादरी में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके चचेरे भाई ने उसके साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

Police Station Dadri News : थाना दादरी के प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि पीड़ित चेतन पुत्र महेंद्र सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपनी बहन पुष्पा के यहां पर गया था, इसी बीच उसका चचेरा भाई भी वहां पर आया। उसने उसके साथ डंडे से मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में विनोद नागर ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह आमका रोड स्थित बिधूड़ी मटेरियल सप्लायर की दुकान पर बैठे थे, तभी रोहित दुजाना और उसके दो साथियों ने उसके साथ मारपीट की। आरोपियों ने अपने हाथ में लिए हुए रिवाल्वर से उसके ऊपर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।