Dadri News : थाना दादरी क्षेत्र में एक कैंटर में गो-मांस मिलने के मामले में लापरवाही बरतने पर पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने दादरी कोतवाली प्रभारी सुजीत उपाध्याय को निलंबित कर दिया है। वहीं सहायक पुलिस आयुक्त अमित प्रताप सिंह को हटा दिया गया है। पुलिस कमिश्नर के इस कारवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस कमिश्नर ने इस घटना के बाद ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर लगातार निगरानी रखने तथा जनपद में स्थित सभी कोल्ड स्टोर की जांच के आदेश दिए हैं।
Dadri News :
मालूम होगी 10 नवंबर को लोहारली टोल के पास एक कंटेनर पकड़ा गया था। यह कंटेनर पश्चिम बंगाल से मांस लेकर बिसाहडा रोड स्थित एक कोल्ड स्टोर पर जा रहा था। गोरक्षा हिंदू दल के सदस्यों ने कंटेनर को पड़कर पुलिस के हवाले किया, तथा दावा किया कि इसमें गो मांस रखा है। पुलिस ने मांस को नमूना जांच के लिए मथुरा भेजा। साथ ही कंटेनर को कोल्ड स्टोर में रखा। इस मामले में चालक शिव शंकर व परिचालक सचिन को गिरफ्तार किया गया। जबकि कोल्ड स्टोरेज मालिक पूरन जोशी, मैनेजर खुर्शीद व परीक्षित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि जब जांच की गई तो पता चला कि कंटेनर में रखा हुआ मांस गो- मांस है। इसकी पुष्टि होने के बाद भी दादरी पुलिस ने मामले में लापरवाही बरती। पुलिस आयुक्त ने इस मामले में सख्त रूख अख्तियार करते हुए बुधवार की रात को दादरी प्रभारी सुजीत उपाध्याय को निलंबित हाजिर कर दिया। उनकी जगह थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार को तैनात किया गया है। इसके अलावा पुलिस लाइन में तैनात श्याम बाबू शुक्ला को थाना सेक्टर 24 का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। बीती रात को निलंबित हुए सुजीत उपाध्याय इससे पूर्व वर्ष 2022 में थाना फेस- दो के प्रभारी रहते हुए निलंबित हो चुके हैं। उन पर सेक्टर 93 बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में श्रीकांत त्यागी केस में लापरवाही बरतने का आरोप लगा था।