Noida News : रिटेलर मीट में रॉयल एनफील्ड ने ’लक्ष्मी आटो केयर’ को दिया प्रथम पुरस्कार
Noida News : भारत की अग्रणी दुपहिया निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड द्वारा रिटेलर मीट के दौरान नोएडा के प्रसिद्ध ऑटो डीलर कंपनी लक्ष्मी आटो केयर को उनके द्वारा सबसे ज्यादा पार्ट्स और ओरिजिनल एसेसरीज विक्रय करने के लिए प्रथम पुरस्कार दिया गया है।
Noida News :
नोएडा के एक नामी होटल में आयोजित कार्यक्रम में यह अवार्ड रॉयल एनफील्ड के रिजिनल हेड जयेन्दर सैनी द्वारा कंपनी के निदेशक को दिया गया। लक्ष्मी ऑटो केयर के निदेशक अनिल वोहरा ने बताया कि सेक्टर 49 में स्थित एक होटल मे रॉयल एनफील्ड द्वारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के सभी दुकानदारों के साथ एक रिटेलर मीट आयोजित की गई थी। इसमें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के रॉयल एनफील्ड के सभी दुकानदार और बितरक शामिल हुए। उन्होंने कहा कि लक्ष्मी ऑटो को 3 माह के अंदर सबसे ज्यादा बिक्री करने और ओरिजिनल पार्ट बेचने पर प्रथम पुरस्कार दिया गया है। उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा दिए गए इस पुरस्कार से वह काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि आगे भी उनकी फर्म इसी तरह से अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करेगी।
Noida News :