Noida News : एमिटी विश्वविद्यालय के छात्र के साथ मारपीट

Jul 15, 2024 - 22:28
Noida News : एमिटी विश्वविद्यालय के छात्र के साथ मारपीट
Google image

Noida News : थाना सेक्टर-126 क्षेत्र मे स्थित एमिटी विश्वविद्यालय के छात्र के साथ एक बार फिर मारपीट का मामला सामने आया है। फरीदाबाद के रहने वाले छात्र के चाचा ने चार युवकों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। 

Noida News : 

थाना सेक्टर 126 के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया कि जनपद फरीदाबाद हरियाणा के सेक्टर-14 निवासी एसपी डागर ने दर्ज कराई एफआइआर में बताया कि उनका भतीजा युग डागर नोएडा में सेक्टर-125 स्थित एमिटी विश्वविद्यालय में बीबीए तृतीय वर्ष का छात्र है। 12 जुलाई की दोपहर करीब 1 बजे युग डागर एमिटी विश्वविद्यालय के गेट नंबर-5 के निकट मार्ग पर जा रहा था। तभी उसे क्रिश तंवर, तुषार, निखिल, लोकेश अवाना तथा कुछ अज्ञात लड़कों ने रोक लिया। आरोपितों ने उसके साथ गाली-गलौज की और विरोध करने पर मारपीट की। राहगीरों ने किसी तरह उसे बचाया। आरोपित जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने युग डागर का मेडिकल कराया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। विश्वविद्यालय के गेट और घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।