Noida News : डीसीपी आफिस चंद कदम दूर चोरों ने कंपनी पर बोला धावा, लाखों का कॉपर चोरी

Jul 15, 2024 - 22:32
Jul 16, 2024 - 12:09
Noida News : डीसीपी आफिस चंद कदम दूर चोरों ने कंपनी पर बोला धावा, लाखों का कॉपर चोरी
Symbolic image

Noida News : शहर में इन दिनों चोरो का बोलबाला है। जिले के तीनो जोन में लगातार चोरियों के मामले बढ़ते जा रहे है। चोरों ने नोएडा जोन के डीसीपी आफिस से चंद कदम दूर एक कंपनी पर धावा बोला और लाखों रुपये कीमत का कॉपरी व एलमुनियम चोरी कर लिया। कंपनी के गेट के सामने ही नोएडा प्राधिकरण का मुख्यालय है। जहां 24 घंटे सुरक्षा कर्मी तैनात रहते है। चोरी की घटना कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। घटना के बाद से उद्यमियों में भी रोष है।

Noida News : 

शहर में अचानक बढ़ी चोरी की वारदाते, पुलिस गश्त की खुल रही है पोल

जानकारी के मुताबिक सेक्टर-6 के डी-31 में इलेक्ट्रानिक्स पैनल बनाने वाली कंपनी अपेक्स पावर सिस्टम है। जिसके मालिक सचिन तनेजा है। जो कि उद्यमी संगठन एनईए से भी जुड़े है। सोमवार सुबह को जब कंपनी के कर्मचारी काम करने पहुंचे तो वहां उन्हें सामान अस्त व्यस्त देखा। कंपनी से कॉपर व एलमुनियम का काफी सामान गायब था। इसकी जानकारी उन्होंने कंपनी मालिक को दी। सूचना पाकर कंपनी पहुंचे सचिन तनेजा ने कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कराए। तब पता चला कि रात नौ बज कर 19 मिनट पर कंपनी के पीछे खाली पडे प्लॉट की दीवार से चोर उनकी कंपनी के अंदर आए और चोरी कर फरार हो गए। चोरी की सूचना कंपनी मालिक ने एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन को दी। जिन्होंने पुलिस अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। थाना फेस वन के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।