Noida News : थाना सेक्टर 49 में एक ट्रांसपोर्टर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके यहां से दो लोग डिलीवरी देने के लिए सामान लेकर निकले, लेकिन उन्होंने अमानत में खयानत करके सामान नहीं पहुंचाया।
Noida News :
थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि आलोक सिंह ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी प्रिंस पाइप एक्सप्रेस के नाम से ट्रांसपोर्ट की कंपनी है। जिसका ऑफिस सेक्टर 49 में है। पीड़ित के अनुसार उनके यहां से देवेंद्र पाल सिंह और रोहित नामक दो लोग डिलीवरी देने के लिए सामान लेकर ग्ए ,लेकिन उन्होंने डिलीवरी गंतव्य तक नहीं पहुंचाई। पीड़ित का आरोप है कि उन लोगों ने ना तो सामान वापस किया ना ही उसकी कीमत दे रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।