Noida News : पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

Oct 3, 2024 - 09:59
Noida News : पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली
Noida News :  घरों में सो रहे लोगों के यहां से मोबाइल फोन, लैपटॉप और नगदी चोरी करने वाले गैंग के दो बदमाशों को थाना सेक्टर 49 पुलिस ने आज मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश के पैर में लगी है। इनके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से चोरी की हुए तीन मोबाइल फोन, नगदी आदि बरामद की है।
Noida News :
 पुलिस उपायुक्त राम मदन सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक विनय बहादुर सिंह बीती रात को सेक्टर 76 मेट्रो स्टेशन के पास बदमाशों की तलाश में चेकिंग कर रहे थे, तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो बदमाश आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाश रुकने की बजाय पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाकर भागने लगे। उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली ने  लकी उर्फ गोविंदा के पैर में लगी है, जबकि उसका एक साथी विशाल मौके से भाग गया था। पुलिस ने उसका पीछा करके पकड़ लिया है।  उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से चोरी किए हुए 3 मोबाइल फोन, नगदी आदि बरामद किया है।  उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया है कि वे लोग घर का दरवाजा खोलकर सो रहे लोगों के घरों से मोबाइल फोन, लैपटॉप और नगदी चोरी करते हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने चोरी की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की है।