Noida News : पेंट फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, 30 गाड़ियों की मदद से पाया काबू

Noida News : थाना फेस -वन क्षेत्र, ( Police Station Thana Phase 1) के सेक्टर -2 स्थित एक पेंट बनाने वाली कंपनी में शुक्रवार तड़के भयंकर आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 30 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया । आग ने विकराल रूप धारण कर रखा था। कंपनी के अंदर रखे हुए केमिकल के चलते आग भड़क रही थी। जबकि ड्रम में रखे पेंट गैस सिलेंडर की तरह फट रहे थे। फायर ब्रिगेड फोम कंपाउंड और पानी की सहायता से आग पर काबू पाया गया है।
Chief Fire Officer Noida : मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि थाना फेस- वन क्षेत्र के सेक्टर 2 में डी- 93 में स्थित शाम पेंट इंडस्ट्री केमिकल की कंपनी में शुक्रवार सुबह 6 बजे के करीब अचानक आग लग गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां पहुंची। उन्होंने बताया कि आज की विकरालता को देखते हुए आसपास के जनपदो और निजी कंपनियों की करीब 30 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। उन्होंने बताया कि 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। स्थानी पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा। उन्होंने बताया कि आग ने काफी भयंकर रूप धारण कर रखा था। कंपनी में पेंट्स और केमिकल के निर्माण के चलते आग बुझाने में काफी परेशानियां हो रही थी। वहां रखें पेट के डब्बे आग की चपेट मे आकर गोला बनाकर फट रहे थे, तथा आसपास की फैक्ट्रीयों को भी इससे खतरा बना हुआ था। उन्होंने बताया कि आग के समय फैक्ट्री में कोई मौजूद नहीं था। इस घटना में कोई जनहानि की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग के अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को आसपास की फैक्ट्री में फैलने से रोका। पेंट फैक्ट्री में लगी आग के चलते आसपास की फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों में काफी देर तक भगदड़ मची रही। वहीं पेट के जलने से निकले जहरीले धुंआ के चलते लोगों को सांस लेने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।