Greater Noida News : थाना बादलपुर क्षेत्र के दादरी बाईपास के पास आज सुबह को हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर शव को रखकर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने लोगों को समझा- बूझाकर जाम खुलवाया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Police Station Badalpur Greater Noida News : पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बादलपुर क्षेत्र के दादरी बाईपास के पास प्रदीप पुत्र देवी सहाय निवासी ग्राम सिदीपुर जारचा तथा मनोज कुमार पुत्र जगत सिंह निवासी ग्राम सीदीपुर जारचा एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी एनटीपीसी से दादरी की ओर जा रहे एक ट्रक चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी मोटरसाइकिल में पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना में प्रदीप की मौके पर मौत हो गई, जबकि मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
वहीं इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर जाकर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर काफी देर तक नारेबाजी की। घटना की सूचना पाकर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के आला अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा बूझाकर जाम खुलवाया।