Greater Noida News : थाना बिसरख क्षेत्र के इको विलेज -वन सोसाइटी में बीती रात को मेंटेनेंस विभाग के कर्मचारियों और वहां के निवासियों के बीच विवाद हो गया, तथा दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
Police Station Thana Bisrakh Greater Noida News : पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि 27 जून की रात को थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित ईको विलेज- वन सोसाइटी में निवासियों तथा मेंटेनेंस के कर्मचारियों के बीच विवाद हो गया, जिसमें मेंटेनेंस स्टाफ के द्वारा सोसाइटी के निवासियों के साथ मारपीट की गई थी। उन्होंने बताया कि सोसाइटी के निवासियों के साथ मारपीट करने वाले आरोपी रविंद्र पुत्र जबर सिंह उम्र 33 वर्ष तथा सोहित पुत्र देवेंद्र सिंह उम्र 30 वर्ष विपिन कसाना पुत्र चंद्रपाल सिंह उम्र 27 वर्ष, सचिन कुंतल पुत्र वीर सिंह उम्र 27 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।