Greater Noida News : एक्सप्रेसवे पर बस और ट्रक आपस में टकराए, चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत, दूसरा घायल
Greater Noida News : थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के नोएडा एक्सप्रेसवे पर सोमवार की शाम को एक ट्रक और बस अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गई। इसी बीच बाइक पर सवार होकर आ रहे दो लोग दोनों वाहनों की चपेट में आ गए। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर एक की मौत हो गई।
Police Station Knowledge Park Greater Noida News : पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि सोमवार की शाम को थाना नॉलेज पार्क के नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक और बस जा रही थी। इसी बीच दोनों वाहन अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गए। उन्होंने बताया कि पीछे से बाइक पर सवार होकर आ रहे दो युवक दोनों वाहनों की चपेट में आ गए। इस घटना में दोनों को गंभीर चोट आई। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे का उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बस और ट्रक को कब्जे में ले लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मृतक की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।

