Noida News : यमुना एक्सप्रेसवे पर स्पीड घटाने की तैयारी शुरू

Dec 9, 2025 - 08:33
Noida News : यमुना एक्सप्रेसवे पर स्पीड घटाने की तैयारी शुरू

Noida News : हर वर्ष की तरह यमुना एक्सप्रेसवे पर कोहरे के चलते गाड़ियों के लिए स्पीड लिमिट में बदलाव करने की तैयारी है। बताया जा रहा है कि 15 दिसंबर से नई स्पीड लिमिट लागू हो जाएगी। यमुना विकास प्राधिकरण की ओर से अभी मामले में कोई पत्राचार नहीं किया गया है।

सर्दियों में कोहरे के कारण सड़कों पर विजिबिलिटी कम होने से वाहन चलाना मुश्किल हो जाता है। ठंड के कारण सड़कों पर फिसलन रहने से दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट कम करने की योजना बनाई है और इसे 15 दिसंबर से लागू करने पर विचार है। प्रबंधन ने सर्दियों के चलते हल्के वाहनों के लिए स्पीड लिमिट 100 किलोमीटर से घटाकर 75 किलोमीटर और भारी वाहनों के लिए 80 से घटाकर 60 किलोमीटर प्रति घंटे करने की तैयारी है।यमुना एक्सप्रेसवे के वरिष्ठ प्रबंधक जेके शर्मा ने आज बताया कि 15 दिसंबर तक फेरबदल किया जा सकता है। इसके लिए प्राधिकरण के पत्राचार का इंतजार है।