Noida News : घरेलू सहायिका ने छठवीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या
Noida News : थाना सेक्टर -113 क्षेत्र के सेक्टर 79 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले व्यक्ति के यहां काम करने वाली घरेलू सहायिका ने आज सुबह को छठवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर लिया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Police Station Sector 113 Noida News : पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी विजय कुमार गौतम ने बताया कि आज सुबह को पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 79 स्थित सोसाइटी में रहने वाले एक व्यक्ति के घर पर काम करने वाली घरेलू सहायिका उनके घर के छठवीं मंजिल से कूद गई है। उन्होंने बताया कि घरेलू सहायिका को गंभीर हालत में उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि उसका नाम कल्पना पाल पुत्री कृष्ण पाल उम्र 25 वर्ष है। वह सोरखा गांव में रहती थी। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसने आत्महत्या क्यों किया है। वहीं इस घटना को लेकर सोसाइटी में काम करने वाली घरेलू सहायिकाओं में तरह-तरह की चर्चा है। उन्होंने इस बात की निष्पक्ष जांच करने की पुलिस से मांग की है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से मामले की जांच कर रही है।

