Noida News : जनपद के विभिन्न जगहों पर रहने वाले 4 लोगों ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर लिया है। वहीं विभिन्न जगहों पर रहने वाले लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है।
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना फेस-दो क्षेत्र के नोएडा एक्सप्रेसवे पर रविवार को एक पेड़ की डाल से एक अज्ञात व्यक्ति का शव फंदे से लटका हुआ मिला है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों और सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक के शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।
विभिन्न जगहों पर रहने वाले 7 लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत
मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में रहने वाली शिल्पा गौतम पत्नी पुत्री ओमप्रकाश गौतम मूल निवासी जनपद अलीगढ़ ने मानसिक तनाव के चलते बीती रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर -113 क्षेत्र के सेक्टर 122 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाली संध्या रानी पत्नी सेवक राम उम्र 69 ने अपने घर पर बीती रात को पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में रहने वाली वाले मोहित पुत्र राकेश उम्र 22 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर देर रात को पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के निठारी गांव के पास आज सुबह को छोटू उर्फ सूरजमल पुत्र गब्बर सिंह उम्र 35 वर्ष मूल निवासी जनपद बुलंदशहर मूर्छित अवस्था में मिले। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के बोटैनिकल गार्डन पर आज सुबह को एक अज्ञात व्यक्ति जिसकी उम्र करीब 50 वर्ष है मूर्छित अवस्था में सड़क किनारे मिला। राहगीर उमेश सिंह ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना फेस-दो क्षेत्र में रहने वाले मोहम्मद मुस्लिम की बीती रात को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना एक्सप्रेस- वे क्षेत्र में रहने वाले रामकिशोर (44 वर्ष) की बीती रात को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना ईकोटेक - तीन क्षेत्र में रहने वाले धर्म सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 20 क्षेत्र में रहने वाले हरि प्रीत सिंह 35 वर्ष की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में रहने वाले संजय उम्र 47 वर्ष की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है।
Noida News :
विभिन्न सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत
नोएडा के विभिन्न जगहों पर हुए विभिन्न सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में कुमारी कविता पुत्री कामता सिंह उम्र 26 वर्ष की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना एक्सप्रेस -वे क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में विनय कुमार पुत्र राजपाल उम्र 39 वर्ष की मौत हो गई है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बीटा- दो क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में श्रीमती लीला अहिरवार पत्नी जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 24 क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में जनक देव निवासी सेक्टर 53 उम्र 64 वर्ष की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।