Noida News : 20 साल की सजा काटकर  घर आए व्यक्ति ने की आत्महत्या

May 27, 2024 - 11:58
Noida News : 20 साल की सजा काटकर  घर आए व्यक्ति ने की आत्महत्या
symbolic Image
Noida news :  थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 52 में रहने वाले एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने आज सुबह को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि मृतक हत्या के मामले में पंजाब प्रांत की लुधियाना जनपद से जेल गया था। 20 वर्ष की कारावास काटने के बाद वह  एक हफ्ते पूर्व घर आया था। आज सुबह को उसने आत्महत्या कर लिया है।
Noida News :
क्षेत्र मे चर्चा सलाखों की बेड़ियां जिसे तोड़ ना पाई, आखिर क्यों हारा वह हिम्मत
 थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि शालू उर्फ सल्लू उम्र 40 वर्ष पुत्र मटरू निवासी होशियापुर गांव सेक्टर 52 मे रहते थे। उन्होंने बताया कि आज सुबह को उन्होंने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि है कि शालू पंजाब प्रांत के जनपद लुधियाना में हुए एक हत्याकांड में दोषी पाए गए थे, तथा उन्हें  20 वर्ष कीकर आवास की सजा हुई थी। अभी एक हफ्ते पूर्व वह जेल से छूटकर अपने घर आए थे। उन्होंने बताया कि पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उन्होंने आत्महत्या क्यों की है। सल्लू के आत्महत्या के बाद क्षेत्र में चर्चा है कि जिस व्यक्ति ने जेल के सलाखों के पीछे 20 वर्ष गुजारने के बावजूद भी हिम्मत नहीं हारी, आखिर ऐसा क्या हुआ कि उसने आत्महत्या जैसे कायराना कदम उठाया है। इस घटना को लेकर होशियापुर गांव और आसपास के क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा है।