Noida News : रंगदारी नहीं देने पर जानलेवा हमला
Noida News : रंगदारी नहीं देने पर नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारी और उसके साथियों ने गन्ने के रस का ठेला लगाने वाले युवक पर लोहे की रॉड और पेचकस से हमला कर लहूलुहान कर दिया। घायल का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पीड़ित युवक की बहन ने सेक्टर-113 थाने में तीन नामजद और दस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
Noida News :
थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को दी शिकायत में बुलंदशहर के जहांगीराबाद निवासी क्षमा रानी ने आरोप लगाया है कि उनका भाई नितिन शर्मा पर्थला खंजरपुर में पुश्ता रोड पर रहता है। वह सेक्टर-122 स्थित शिव मंदिर के सामने ठेला लगाकर गन्ने का रस बेचने का काम करता है। आरोप है कि 12 अप्रैल की रात करीब साढ़े नौ बजे ठेले पर राकेश यादव, पितम और कुंदन पहुंचे। तीनों ने शिकायतकर्ता के भाई से रंगदारी के उद्देश्य से रुपयों की मांग की। रुपये न देने पर राकेश यादव ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। साथ ही कहने लगा कि वह नोएडा प्राधिकरण का कर्मचारी है और उसने आइडी कार्ड भी दिखाया। रंगदारी के रुपये न मिलने पर आरोपी राकेश यादव और उसके साथियों ने मौके पर आठ से दस लोगों को बुला लिया। आरोपियों ने जान से मारने की नियत से नितिन शर्मा के ऊपर लोहे के पेचकस और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस घटना में नितिन का सिर फट गया और पूरे शरीर पर गंभीर चोट आई है। वहां मौजूद यशपाल और अन्य लोगों ने नितिन को किसी तरह बचाया। लोगों को घटनास्थल पर एकत्र होता देख आरोपी युवक को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। यशपाल ने घटना की जानकारी घायल युवक के बहन को दी। इसके बाद शिकायतकर्ता अपने घायल भाई को लेकर थाने पहुंची। पुलिस ने घायल युवक का मेडिकल कराया। एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।