Noida News : नोएडा पुलिस लाई 100 लोगों के चेहरे पर मुस्कान, गुमशुदा मोबाइल फोन ढूंढकर किया सुपुर्द

Sep 18, 2025 - 12:27
Sep 18, 2025 - 12:28
Noida News : नोएडा पुलिस लाई 100 लोगों के चेहरे पर मुस्कान, गुमशुदा मोबाइल फोन ढूंढकर किया सुपुर्द
नोएडा पुलिस लाई 100 लोगों के चेहरे पर मुस्कान, गुमशुदा मोबाइल फोन ढूंढकर किया सुपुर्द
Noida News : नोएडा पुलिस लाई 100 लोगों के चेहरे पर मुस्कान, गुमशुदा मोबाइल फोन ढूंढकर किया सुपुर्द

Noida News : नोएडा पुलिस ने एक बार फिर भरोसे की मिसाल पेश की है। शहर की सेंट्रल सर्विलांस सेल और फेस-2 थाने की पुलिस ने एक ऑपरेशन के तहत 100 से ज्यादा खोए हुए स्मार्टफोन उनके असली मालिकों तक पहुंचाए हैं। ये सभी मोबाइल डिवाइसेज लोगों के ऑटो, बस, मेट्रो या पब्लिक प्लेस में गिरने या छूटने के बाद गायब हो गए थे।

 

पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि नोएडा पुलिस ने सर्विलांस पर लगाकर 100 लोगों को उनके खोए हुए फोन को आज वापस किए है। डीसीपी ने बताया कि  अपर पुलिस उपायुक्त सेंट्रल शैव्या गोयल की निगरानी में सर्विलांस सेल सेंट्रल नोएडा पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर थाना फेस 2 नोएडा पुलिस ने गुम हुए विभिन्न ब्रांड्स के 100 महंगे स्मार्टफोन को सर्विलांस के माध्यम से खोजकर उनके मालिकों को सुपुर्द किया गया।

 

 

उन्होने  बताया कि लोगों के भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, ऑटो या बस में और सुबह-शाम टहलते समय भी मोबाइल गिर जाते है या कहीं छूट जाते थे। इसको लेकर सेंट्रल नोएडा जोन के सभी थानों में गुमशुदगी दर्ज थी। इस पर कार्रवाई करते हुए गुम हुए मोबाइलों को सर्विलांस के माध्यम से खोजकर उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया है। पुलिस ने इन सभी फोन के गुम होने के पीछे कई जगहों को और कई कारणों को चिह्नित किया है। कुछ फोन ऐसे हैं जो भीड़-भाड़ वाले बाजारों, सब्जी फलों की मंडियों साप्ताहिक बाजारों में सामान खरीदते समय नीचे झुकने, बैठने धक्का-मुक्की में गिर गए थे।

 

 

कुछ मोबाइल ऐसे भी है जो यात्रा के दौरान मोबाइल ऑटो, टेक्सी, बस मेट्रो में छूट गए थे। इसके अलावा कुछ फोन ऐसे भी है जो लोगों द्वारा बाइक चलाते समय ब्रेकर आने पर जेब से निकल कर गिर गए थे। कुछ मोबाइल ऐसे भी है जो -रिक्शा में यात्रा करते समय ब्रेकर आने पर लोगों की जेब से गिर गए थे। कुछ मोबाइल ऐसे भी है जो खुले में काम करने वाले कारीगरों के काम समाप्त करने के बाद वही काम के दौरान छूट गए थे। ऐसे ही कुछ मोबाइल सार्वजनिक पार्क में खेलने के दौरान, व्यायाम करने के दौरान छूट गये थे। अन्य वजहों में कुछ मोबाइल ऐसे है जो शादियो, मन्दिरों, मस्जिदों, चर्च गुरुद्वारों में छूट गये थे और कुछ मोबाइल ऐसे है जो बच्चो द्वारा गेम खेलते समय कहीं छोड़ दिए गए थे।