Noida News : तेज रफ्तार कार की चपेट में आए बाइक सवार दो लोगों की मौत

Apr 22, 2024 - 09:08
Noida News : तेज रफ्तार कार की चपेट में आए बाइक सवार दो लोगों की मौत
Symbolic image

Noida News : थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के दौरान दो युवकों की मौत हो गई। वहीं विभिन्न जगहों पर हुए विभिन्न सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई।

Noida News : 

 पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि जनपद एटा निवासी मुकेश सिंह,अलीगढ़ निवासी कैलाश कुमार, लायक सिंह और अनिल सेक्टर-61 स्थित उपेरा ग्लोबल कंपनी में काम करते थे। फैक्ट्री से काम करके चारों एक बाइक पर सवार होकर बीती रात को सेक्टर-63 की तरफ जा रहे थे। जब वे फोर्टिस अस्पताल से सेक्टर 62 की तरफ जाने वाली सड़क पर बने यूटर्न पर पहुंचे तभी पीछे से आई एक कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चारों बाइक से उछलकर दूर जाकर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। चारों घायलों ने राहगीरों से मदद की गुहार लगाई। राहगीरों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। राहगीरों की मदद से पुलिस ने चारों घायलों को नजदीक के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। इलाज के दौरान मुकेश को दिल्ली के एम्स अस्पताल के लिए रेफर किया गया। दिल्ली पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। थोड़ी ही देर बाद कैलाश कुमार की भी मौत फोर्टिस अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई। लायक सिहं और अनिल को मामूली चोट आई है। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई,जिससे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भेजने के साथ ही यातायात को सामान्य कराया।

उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के अगाहपुर गांव के शराब के ठेके के पास अज्ञात वाहन के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए पैदल जा रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर घायल ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, और मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। मृतक का अंतिम संस्कार करने के बाद उसके पिता ने अज्ञात चालक के खिलाफ सेक्टर-49 थाने में केस दर्ज कराया है। शिकायत में सिकंदराबाद के नयागांव निवासी पदम सिंह बाल्मीकि ने बताया कि उनका बेटा अजय सेक्टर-30 स्थित एक कंपनी में काम करता था और परिवार के साथ अगाहपुर गांव में रहता था। 14 अप्रैल को रात साढ़े नौ बजे काम समाप्त करने के बाद अजय पैदल की घर लौट रहा था। जब वह अगाहपुर स्थित शराब के ठेके के पास पहुंचा तभी पीछे से तेज रफ्तार अज्ञात वाहन के चालक ने टक्कर मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। सिर समेत शरीर के अन्य हिस्से में चोट लगने के कारण अजय की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की एक 14 वर्षीय बेटी है जो आठवीं कक्षा की छात्रा है।

उन्होंने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। बीती रात को एक सिक्योरिटी गार्ड ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह साइट -सी स्थिति एक फैक्ट्री में काम करते हैं। पीड़ित के अनुसार अज्ञात वाहन चालक ने एक अज्ञात व्यक्ति को उनकी फैक्ट्री के सामने टक्कर मार दिया। इस घटना में उसकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बादलपुर क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में जितेंद्र उम्र 35 वर्ष की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में विजेंद्र यादव उम्र 46 वर्ष की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 58 क्षेत्र में एक सड़क हादसे में कैलाश कुमार की मौत हो गई है।