Noida News : मानसिक तनाव चरम पर , 4 लोगों ने की आत्महत्या

Apr 22, 2024 - 09:05
Noida News : मानसिक तनाव चरम पर , 4 लोगों ने की आत्महत्या
Symbolic image

Noida News: उत्तर प्रदेश के हाइटेक सिटी गौतम बुद्ध नगर में मानसिक तनाव चरम पर है। विभिन्न जगहों पर रहने वाले लोगों ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर लिया है। वही तीन लोगों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है।

Noida News: 

 पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह की मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के विशनपुर गांव में रहने वाले विपिन पासवान पुत्र राम आशीष पासवान उम्र 29 वर्ष ने बीती रात को मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना सेक्टर 58 पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के नगली बाजितपुर गांव में रहने वाले रोहित पुंडीर 29 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते बीती रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि थाना बादलपुर क्षेत्र में रहने वाले सुनील कुमार पुत्र हरवीर सिंह निवासी जनपद मेरठ उम्र 40 वर्ष की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस को आशंका है कि उन्होने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र में रहने वाले यथार्थ कपूर 29 वर्ष की एक सोसाइटी से गिरकर मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि मृतक काफी दिनों से बेरोजगार थे। इस वजह से उन्होंने अपने फ्लैट से कूद कर आत्महत्या किया है।

 मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र में रहने वाली श्रीमती दयावती की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। मौत के कारण का पता लगाने के लिए पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना एक्सप्रेस वे क्षेत्र में रहने वाले चंदन कुमार उम्र 50 वर्ष की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 58 क्षेत्र में रहने वाले मुकेश कुमार पुत्र कमल सिंह उम्र 33 वर्ष की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। मौत के कारण का पता लगाने के लिए पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है।