Noida News : गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस के डायल- 112 ने जिले में त्योहारों के बीच बेहतरीन काम किया। अप्रैल माह के शुरूआती 14 दिन की रिपोर्ट के आधार डायल 112 पुलिस को पीड़ितों तक पहुंचने का औसतन समय महज तीन मिनट 35 सेकेंड रहा। अप्रैल में गौतमबुद्ध कमिश्नरेट पुलिस पूरे प्रदेश में दूसरे स्थान पर रही है।
Noida News :
पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन, डायल 112 के नोडल अधिकारी व पुलिस उपायुक्त यातायात लखन सिंह यादव के पर्यवेक्षण में पीआरवी वाहनों का संचालन हो रहा है। कंट्रोल रूप से प्राप्त सूचनाओं को डायल 112 पुलिस तत्परता से ले रही है। कम से कम समय पर पुलिस पीड़िताें तक पहुंचने के लिए प्रयासरत है। एक अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच नवरात्र, महावीर व आंबेडकर जयंती के बीच डायल 112 को 13,428 सूचनाएं मिलीं। इन सूचनाओं पर पीड़ितों के पास तक पहुंचने में पुलिस को तीन मिनट 37 सेकेंड का समय लगा।
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने बताया कि डायल 112 पुलिस का प्रयास है कि कम से कम समय में पीड़ितों तक पहुंचकर मदद की जा सके। समय-समय पर पीआरवी वाहनों के रूटचार्ट में प्राप्त होने वाली सूचनाओं के आधार पर संशोधन किया जाता है। जिन क्षेत्रों में सबसे अधिक सूचनाएं प्राप्त होती हैं। वहां पर पीआरवी वाहनों की संख्या के साथ-साथ भ्रमण का समय भी बढाया जाता है, जिससे पीडित को जल्द से जल्द पुलिस सहायता प्राप्त हो सके। इस कार्य प्रणाली के आधार पर ही कमिश्नरेट पुलिस को अप्रैल के प्रथम व द्वितीय सप्ताह में प्रदेश में दूसरा स्थान मिला है।