Noida News : महिला की पिटाई करते दुकानदार का वीडियो वायरल

Jun 30, 2024 - 22:16
Jul 1, 2024 - 12:42
Noida News : महिला की पिटाई करते दुकानदार का वीडियो वायरल
Symbolic image

Noida News : महिला की दुकानदार द्वारा पिटाई करने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया के विविध प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है, जिसमें दुकानदार महिला को बुरी तरीके से पीट रहा है। वायरल वीडियो नोएडा के सेक्टर-25 का बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Noida News : 

 सोशल मीडिया पर एक मिनट 17 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मदर डेयरी बूथ पर दो महिलाएं खड़ी दिखाई दे रही हैं। इसके कुछ देर बाद एक महिला वहां से तेजी से निकलती दिख रही है। तभी दुकानदार दौडक़र आता है और महिला को बेरहमी से सडक़ पर पटक देता है। इसके बाद घसीटकर आगे ले जाता है। यही नहीं वीडियो में दुकानदार महिला को दुकान के पीछे बाल पड़कर खींचते हुए ले जाते हुए भी दिखा है।

वीडियो को कई लोगों ने साझा किया है और कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारियों को टैग करते हुए आरोपी दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इस मामले को लेकर एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्रा का कहना है की वीडियो की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।