Noida News : मां से बिछड़ी बच्ची को पुलिस ने किया सकुशल बरामद
Noida Nes : थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के वाजिदपुर गांव की मार्केट में शनिवार शाम को एक तीन साल की बच्ची अपनी मां से बिछड़ गई। लोगों ने जब उसे रोते हुए देखा तो इसकी सूचना एक्सप्रेसवे थाने की पुलिस को दी।
Noida News :
पुलिसकर्मियों ने जब बच्ची से उसका नाम और पता पूछा तो वह नहीं बता सकी। मार्केट में मौजूद एंटी रोमियों टीम व थाना पुलिस द्वारा बच्ची के माता पिता को आसपास तलाश किया जाने लगा। काफी प्रयास के बाद एंटी रोमियो टीम व थाना पुलिस द्वारा बच्ची के माता पिता को तलाश कर लिया गया तथा बच्ची को उनके सुपुर्द किया गया। थाना एक्सप्रेसवे के प्रभारी श्रीमती सरिता मलिक ने बताया कि बच्ची को पाकर परिजनों ने पुलिस का आभार प्रकट किया। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने पुलिस के इस पहल की प्रशंसा की है।