Noida News : नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन के डाटा हैक करने का साइबर अपराधियों ने डार्क वेब पर बुधवार को दावा किया। इस घटना से एनएमआरसी में हड़कंप मच गया। सूचना के आधार पर मेट्रो के निदेशक के आदेश पर साइबर सुरक्षा को लेकर जरूरी कदम उठाए गए। मेट्रो के अधिकारियों के अनुसार अभी डाटा हैक करने की बात सामने नहीं आई है।
Noida News :
एनएमआरसी के सूत्रों के अनुसार सबसे पहले मेट्रो कॉरपोरेशन ने बुधवार शाम करीब 1 घंटे के लिए वेबसाइट इंटरनेट से हटा ली। इसके बाद एडमिन के पासवर्ड बदले गए। सभी सिस्टम के कनेक्शन चेक कराए गए। साइबर विशेषज्ञों की टीम की जांच के बाद फिर वेबसाइट को दोबारा चालू किया गया। अधिकारियों ने कहा कि पूरी तरह से व्यवस्था की सेफ्टी ऑडिट कराई जा रही है, अभी तक डाटा लिक जैसी बात संज्ञान में नहीं आई है। एनएमआरसी के जनरल मैनेजर पंकज कुमार ने बताया कि सुरक्षा को लेकर जरूरी परीक्षण कराए गए। कोई भी गड़बड़ी नहीं मिली है। मेट्रो कॉरपोरेशन का डाटा पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि डार्क वेब पर कुछ लोगों ने दावा किया था कि उन्होंने एनएमआरसी से जुड़ा डाटा हासिल कर लिया है, जिसमें मेट्रो कॉरपोरेशन के कर्मचारियों की मेल आईडी, पूरा नाम, जन्मतिथि, कर्मचारी पहचान, संख्या, फोन नंबर जैसी जानकारियां है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह दावा गलत पाया गया है।