Noida News : पेंशनर दिवस पर वरिष्ठ नागरिकों को शाॅल पहनाकर किया सम्मानित, स्वास्थ्य की हुई जांच
Noida News : जनपद गौतमबुद्व नगर के पेंशनर्स की समस्याओं का समाधान करने के लिए आज कलेक्ट्रेट सभागार में पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीएम मनीष कुमार वर्मा ने जिले के वरिष्ठ पेंशनर्स को फूल माला एवं शाॅल पहनाकर सम्मानित किया। वहीं पेंशनर्स के स्वास्थ्य जांच के लिए मेडिकल कैंप भी आयोजित हुआ।
गौतमबुद्ध नगर के पेंशनरों की समस्याओं का संबंधित विभागों के अधिकारियों के माध्यम से निस्तारण हो सके इस उद्देश्य से आज कलेक्ट्रेट सभागार में पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीएम मनीष कुमार वर्मा एवं प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश ने जनपद के वरिष्ठ पेंशनर्स यशोदा गुप्ता उम्र 96 वर्ष, रामेश्वर दयाल उम्र 91 वर्ष, सुरेश चंद्र गुप्ता उम्र 90 वर्ष, डॉ रमेश पंडित उम्र 87 वर्ष तथा दुर्गा प्रसाद सिंघल उम्र 83 वर्ष को फूल माला एवं शाॅल पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर डीएम ने वरिष्ठ कोषाधिकारी से कहा कि पेंशनर्स के सम्मुख जो भी समस्या आ रही हैं, आज पेंशनर दिवस के अवसर पर उनकी समस्याओं को सुनते हुए शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर उसका उसका समाधान किया जाए।
पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रघुराज सिंह चौहान ने प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा को जनपद के पेंशनर्स के सम्मुख आ रही समस्याओं तथा शिक्षा विभाग में लंबित चल रहे प्रकरणों के संबंध में विस्तार से अवगत कराया। उक्त समस्याएं सुनने के बाद प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को कहा कि हमारे सभी पेंशनर्स ने अपने जीवन के अहम पल शासकीय सेवाओं में दिए हैं, इसलिए हम सबका दायित्व बनता है कि हमारे पेंशनर्स ने पेंशनर दिवस के अवसर पर अपनी जो समस्याओं से अवगत कराया है उनका यथाशीघ्र समाधान किया जाए।
प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी ने सभी पेंशनरों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आज चिकित्सा प्रतिपूर्ति एवं अन्य जो भी समस्याएं पेंशनर दिवस में आपके द्वारा दर्ज कराई गई हैं, उनको शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर संबंधित अधिकारियों के माध्यम से कराया जाएगा। पेंशनर दिवस कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कोषाधिकारी शिखा गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा, कोषागार कार्यालय से वरिष्ठ लेखाकार शरद रस्तोगी, राजीव त्यागी, शिल्पी सहित अन्य उपस्थित रहें।