Noida News : ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा देकर महिला से 41 लाख 76 हजार की ठगी

Apr 18, 2024 - 10:51
Noida News : ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा देकर महिला से 41 लाख 76 हजार की ठगी
Symbolic image

Noida News : थाना सेक्टर 20 में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात साइबर ठगो ने ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा देकर उससे 41 लाख 76 हजार 354 रुपया की ठगी कर ली है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Noida News :

 थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि सेक्टर 16 ए स्थित एक कंपनी के आफिस में काम करने वाली श्वेता भारती ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कुछ समय पूर्व उन्हें एक मैसेज आया। मैसेज करने वाले ने ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा दिया। उसकी बात पर विश्वास करके उन्होंने उनसे संपर्क किया तथा ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए अपनी सहमति दी। पीड़िता के अनुसार उन्होंने टेलीग्राम एप से उसे जोड़ा तथा वीडियो लाइक करने का टास्क दिया। पीड़िता के वीडियो को लाइक करने पर उसे आरोपियों ने 50 रूपए प्रति लाइक देने का झांसा दिया। शुरुआती दौर में साइबर अपराधियों ने महिला को कुछ फायदा पहुंचाया। उन्होंने बताया कि धीरे-धीरे आरोपियों ने अपने जाल में फंसा कर उनसे अपने खाते में 41 लाख 76 हजार 354 रूपए डलवा लिया। जब पीड़िता ने अपने पैसे निकलना चाहा तो उसके पैसे नहीं निकले। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता को ठगी का शक हुआ तथा उन्होंने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

महिला के पति के अनुसार उसने अपनी एफडी तुड़वाकर तथा पड़ोसियों से लाखो की रकम उधार लेकर साइबर अपराधियों के कहे अनुसार उनके खाते में ट्रांसफर किया है।