Greater Noida News: जेवरात और नगदी लेकर 14 वर्षीय किशोरी घर से लापता

Apr 18, 2024 - 10:45
Greater Noida News: जेवरात और नगदी लेकर 14 वर्षीय किशोरी घर से लापता
Symbolic image

Greater Noida News : थाना दादरी क्षेत्र के कस्बा दादरी में रहने वाली एक महिला की 14 वर्षीय बेटी घर से लापता है। वह घर से नगदी और लाखो रूपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात आदि लेकर गई है।

Greater Noida News : 

 थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि एक महिला ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह कस्बा दादरी में रहती है। पीड़िता के अनुसार उसकी 14 वर्षीय बेटी 16 अप्रैल से घर से लापता है। उन्होंने बताया कि वह अपने साथ 53 हजार रुपए नगद, पांच सोने की अंगूठी, दो जोड़ी सोने के झूमके, सोने के कुंडल, 500 ग्राम वजन की चांदी के पेटी और पायल, एक सोने की चेन, 4 सोने की चूड़ी आदि लेकर चली गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता ने आशंका व्यक्ति है कि उसकी बेटी को किसी ने बहला फुसलाकर अगवा किया है। उन्होंने बताया कि किशोरी को बरामद करने के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गई है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा।