Greater Noida News : सड़क पर लड़ रहे दो सांडों से बाइक सवार टकराया, मौत

Greater Noida News : थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित पंचशील हाईनेस सोसाइटी के पास बाइक पर सवार होकर जा रहे एक व्यक्ति आपस में लड़ रहे दो सांडों से टकरा गए। एक सांड उनके ऊपर गिर गया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए यथार्थ अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई।
Greater Noida News :
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पतवारी गांव के रहने वाले महेश पुत्र जगदीश उम्र 45 वर्ष बृहस्पतिवार की शाम को बाइक पर सवार होकर पंचशील हाईनेस सोसाइटी के पास से गुजर रहे थे, तभी सड़क पर आपस में लड़ रहे दो सांड से वह टकरा गए। एक सांड उनके ऊपर जा गिरा। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए यथार्थ अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं थाना जेवर क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में सोमवीर पुत्र विक्रम सिंह की मौत हो गई है। थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक अपने भाई के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहा था, तभी 26 सितंबर को एक स्कूल बस के चालक ने उन्हें टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।