Noida News : प्लाट बेचने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाला गिरफ्तार

Apr 18, 2024 - 10:39
Noida News :     प्लाट बेचने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाला गिरफ्तार
Symbolic image

Noida News : प्लाट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी कर फर्जी रजिस्ट्री करवा कर धोखाधड़ी करने वाले गैंग के एक व्यक्ति को थाना सेक्टर 63 पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Noida News :

 थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि श्रीमती सुनीला रावत ने वर्ष 2023 के दिसंबर माह में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि विकास सिंह और उनकी पत्नी कविता सिंह ने प्लाट दिलाने के नाम पर उनसे 3 लाख 50 हजार रुपए ले लिया तथा धोखाधड़ी कर उनके पैसे हड़प लिए और प्लांट की फर्जी तरीके से किस और को रजिस्ट्री कर दी। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने बीती रात को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी ने कई अन्य लोगों से भी इसी तरह की धोखाधड़ी की है।