Noida News : जनपद गौतम बुद्ध नगर आबकारी विभाग ने प्रिंट रेट से ज्यादा पैसे लेकर मदिरा बेचने वाले शराब के ठेकों के सेल्समैन के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है। "ऑपरेशन प्रहार" के तहत 3 सेल्समैनो को प्रिंट रेट से ज्यादा पैसे लेकर शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया गया है।
Noida News :
जनपद गौतम बुद्ध नगर के आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि विशेष अभियान के तहत बीती रात को छीजारसी गांव में स्थित देसी शराब की दुकान पर गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज करते हुए दुकान के विक्रेता इंद्रपाल सिंह को निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर शराब बेचते हुए पकड़ा गया। विक्रेता ने 5 रूपए ज्यादा लेकर देसी शराब की टेट्रा पैक ग्राहक को बेचा। उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ थाना सेक्टर 63 में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में आबकारी विभाग ने मामूरा गांव के कार मार्केट के पास स्थित देसी शराब की दुकान पर गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज करवाया। वहां पर विक्रेता सुनील सिंह निर्धारित मूल से अधिक कीमत पर शराब बेचते हुए पकड़े गए। विक्रेता ने देसी शराब ब्रांड तहलका का टेट्रा पैक 80 रूपए में बेचा, जबकि इसकी निर्धारित मूल्य 75 रुपए है। उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ थाना फेस 3 में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
आबकारी अधिकारी ने बताया कि बीती रात को आबकारी निरीक्षक अभिनव शाही अपनी टीम के साथ तिगरी गांव स्थित विदेशी मदिरा की दुकान पर पहुंचे। उन्होंने एक व्यक्ति के माध्यम से टेस्ट परचेज करवाया। उन्होंने बताया कि मैकडॉवेल नंबर वन धारिता 180 मिलीग्राम की खरीदारी की गई। 200 रूपए का नोट दिया गया। सेल्समैन ने 40 रूपए वापस किया। जबकि इस पर 185 रुपए प्रिंट है। सेल्स मैंन ने10 रूपए कम दिया। आबकारी विभाग ने क्वार्टर पर 10 रूपए निर्धारित मूल्य से ज्यादा लेने के बारे में पूछा तो वह कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दे पाया। उन्होंने बताया कि इस मामले में सेल्समेन ज्ञानचंद शर्मा के खिलाफ थाना बिसरख में भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(2), 318(3) के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया है। थाना बिसरख पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।