Noida News : चार धाम यात्रा के लिए टिकट बुक करवाने के नाम पर बुलाकर ट्रैवल एजेंट के साथ लूटपाट

Sep 2, 2025 - 18:10
Noida News : चार धाम यात्रा के लिए टिकट बुक करवाने के नाम पर बुलाकर ट्रैवल एजेंट के साथ लूटपाट
Symbolic Image

Noida News : टूर ट्रेवल का काम करने वाले दो लोगों को चार धाम यात्रा के लिए टूर पैकेज बुक कराने के नाम पर तीन बदमाशों ने सेक्टर 142 मेट्रो स्टेशन के पास बुलाया। बदमाशों ने उन्हें अपनी थार जीप में बैठाकर उनके साथ मारपीट की और उनके पास रखा हुआ लैपटॉप, पर्स, नगदी, आदि लूट लिया। पीड़ित ने बीती रात को घटना की शिकायत थाना सेक्टर 142 पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Police Station Sector 142 Noida News : प्रवीण वर्मा पुत्र शिवचरण वर्मा ने बताया कि उनकी सेक्टर 62 में टूर और ट्रेवल्स का व्यापार है। पीड़ित के अनुसार उनके पास एक व्यक्ति का फोन आया। जिसने चार धाम यात्रा के लिए टूर पैकेज बुक कराने की बात की। आरोपियों ने सेक्टर 142 मेट्रो स्टेशन के पास उन्हे बुलाया। पीड़ित के अनुसार वह अपने एक सहकर्मी के साथ सेक्टर 142 मेट्रो स्टेशन पर पहुंचे। आरोपी उन्हें वहां पर मिले। वे लोग एक काले रंग के बिना नंबर प्लेट की धार जीप में सवार थे। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने उससे कहा कि जीप में बैठकर बात करते हैं। आरोपी और उसका सहकर्मी उनकी जीप में बैठ गए। कुछ दूर ये लोग थार जीप चलाते रहे। बाद में उनके साथ मारपीट कर उनका लैपटॉप, पर्स,20 हजार रुपए नगद तथा बैंक के एटीएम कार्ड आदि लूट लिया। उन्हें चलती गाड़ी से नीचे उतार दिया। इस बाबत पूछने पर थाना सेक्टर 142 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित ने बीती रात को इस मामले में शिकायत दी है। उसने आरोप लगाया है की थार सवार लोगों ने उसका लैपटॉप, मोबाइल फोन, नगदी और अन्य सामान चोरी कर लिया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।