Noida News : शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 49.69 लाख ठगे
Noida News : थाना बीटा-दो में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शेयर मार्केट की ट्रेडिंग के बहाने अज्ञात साइबर अपराधियों ने उसे अपने जाल में फंसाया तथा उससे 49.69 लाख रुपए धोखाधड़ी करके ठग लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि दीपक जैन पुत्र निरंजन जैन निवासी बीटा-दो ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बीते 8 अप्रैल को उन्हें व्हाट्सएप पर मैसेज आया। मैसेज करने वालों ने उन्हें आश्वासन दिया कि शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने से उन्हें काफी मुनाफा होगा। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार वह उनकी बातों में आ गए, तथा उनके साथ उन्होंने शेयर ट्रेडिंग शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने अपने जाल में फंसाकर उन्हें शुरुआती दौर में कुछ फायदा पहुंचाया। धीरे-धीरे उनसे उन्होंने अपने खाते में 49.69 लाख रुपए डलवा लिया। जब पीड़ित ने अपनी रकम निकालने का प्रयास किया तो आरोपी जीएसटी और अन्य कर के नाम पर उनसे और पैसे डलवाने लगे। जब पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने पैसा देना बंद कर दिया। पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपने और अपनी पत्नी के खाते से रकम साइबर अपराधियों को ट्रांसफर की है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।