Noida News : अवैध हथियार सहित एक गिरफ्तार

Noida News : थाना सेक्टर 113 पुलिस ने बीती रात को एक सूचना के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार कर अवैध हथियार बरामद किया है।
Police Station Sector 113 Noida News : थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि आदित्य उर्फ नितिन को बीती रात को थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इसकी गिरफ्तारी एफएनजी सर्विस रोड के पास से हुई है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि यह लूटपाट करने की नीयत से घूम रहा था।