Noida News : थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर 119 स्थित अम्रपाली प्लेटटिनम सोसाइटी की 24वीं मंजिल से गिरकर एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। यह घटना रविवार शाम की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना सेक्टर- 113 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मूल रूप से बिहार के रहने वाले नीतीश कुमार 24 वर्ष मामूरा गांव की गली नंबर -8 में रहते थे। वह मजदूरी का काम करते थे। रविवार को वह सेक्टर 119 स्थित एक सोसाइटी के 18 वीं मंजिल के फ्लैट में काम करने गए थे। शाम 5 बजे के करीब उसने काम पूरा कर लिया, और सोसाइटी के 24 वीं मंजिल पर गया। वहां से वह संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गया। उसकी मौके पर मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सोसाइटी के गार्ड ने उसे नीचे गिरते हुए देखा तो इसकी सूचना जिम्मेदार लोगों को दी। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो पता चला कि वह 18 मंजिल पर काम करके चिप्स का पैकेट लेकर 24 वीं मंजिल पर गया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।