Noida News : बीते शनिवार को थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के सेक्टर 134 स्थित जेपी कॉसमाॅस सोसाइटी में काम करने वाली घरेलू सहायिका की 11वीं मंजिल से गिरकर हुई संदिग्ध मौत के मामले में उसके मालिक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले को लेकर रविवार को सोसाइटी के बाहर घरेलू काम करने वाले लोगों ने जमकर हंगामा किया।
Noida News :
थाना एक्सप्रेसवे के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि जनपद बदायूं की रहने वाली स्वाति 18 वर्ष जेपी कॉसमॉस सोसाइटी में 11वीं मंजिल पर रहने वाले श्रेयांश के यहां घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थी। वह शनिवार सुबह के समय संदिग्ध परिस्थितियों में 11वीं मंजिल से नीचे गिर गई। इस घटना में उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि रविवार को मृतका के परिजन और सोसाइटी में काम करने वाले भारी संख्या में घरेलू नौकरों ने सोसाइटी के गेट पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। उनकी मांग थी कि फ्लैट मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज की जाए। उनके अनुसार फ्लैट मालिक ने युवती को धक्का देकर नीचे गिराया है। उन्होंने बताया कि श्रेयांश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की जब जांच की गई तो पता चला कि श्रेयांश के फ्लैट में काम करने के बाद युवती 11वीं मंजिल से बाहर निकली है। इसके बाद वह 14वीं मंजिल पर फिर 16 मंजिल पर पहुंची। उसके बाद वह नीचे गिरी है। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।