Noida News : मुठभेड़ में शातिर लुटेरा गिरफ्तार, 3 मोबाइल फोन, चोरी की स्कूटी व तमंचा बरामद

Jun 14, 2024 - 12:04
Noida News : मुठभेड़ में शातिर लुटेरा गिरफ्तार, 3 मोबाइल फोन, चोरी की स्कूटी व तमंचा बरामद


Noida News : थाना फेस-1 पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है। इसके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से लूटे हुए तीन मोबाइल फोन, चोरी की स्कूटी, अवैध हथियार आदि बरामद किया है।

Noida News :


 अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना फेस-वन पुलिस ने बीती रात को सेक्टर-15ए के पास से एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान ऋषभ दयाल पुत्र दयाल सिंह निवासी मयूर विहार को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है। अपर उपायुक्त ने  बताया कि इसके पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा, कारतूस तथा विभिन्न जगहों से लूटे हुए तीन मोबाइल फोन तथा एक चोरी की स्कूटी बरामद की है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाश ने लूटपाट की कई वारदातें करनी स्वीकार की है।