Greater Noida News : थाना बीटा- दो में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक ने अज्ञात महिला पुरुषों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित के अनुसार यह लोग कुड़े के शोधन के लिए बनाए जा रहे प्लाट का निर्माण नहीं होने दे रहे हैं।
Greater Noida News :
थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक (स्वास्थ्य) मनोज कुमार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा एमआरएफ सेंटर का निर्माण किया जा रहा है, जहां पर ग्रेटर नोएडा क्षेत्र से निकलने वाले कूड़े का ट्रीटमेंट किया जाएगा, जो आमजन के लिए बहुत ही आवश्यक है। पीड़ित के अनुसार 11 जून को वहां पर अज्ञात महिला पुरुष भारी संख्या में आए तथा उन्होंने उक्त निर्माण को रुकवा दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार प्रस्तावित कार्य जनित में अत्यंत आवश्यक होने के कारण कार्य में जो महिलाएं एवं पुरुष बाधा डाल रहे हैं उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।