Greater Noida News : इको विलेज-प्रथम सोसायटी में लिफ्ट हादसा, मां-बेटे की बची जान, पिता चोटिल

Aug 3, 2024 - 09:14
Greater Noida News : इको विलेज-प्रथम सोसायटी में लिफ्ट हादसा, मां-बेटे की बची जान, पिता चोटिल
Symbolic image

Greater Noida News : थाना बिसरख क्षेत्र के इको विलेज-प्रथम सोसायटी देर रात को छठी मंजिल से गिर कर लिफ्ट तीसरी मंजिल पर पहुंच गई। हादसे में एक युवक के पैर में चोट आई है। घटना के समय लिफ्ट में एक दंपति और बच्चे समेत चार लोग सवार थे।

Greater Noida News : 

 इको विलेज वन सोसायटी में रहने वाले 35 वर्षीय रंजीत शुक्ला ने बताया कि वह शुक्रवार रात 10 बजे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ लिफ्ट में सवार होकर ऊपर से नीचे जा रहे थे। उनके साथ लिफ्ट में एक और निवासी था। वह छठवें फ्लोर से लिफ्ट में सवार हुआ। अचानक लिफ्ट फ्री फॉल हो गई, और सीधी तीसरी मंजिल पर जा गिरी। इसके बाद एकदम गेट खुल गया। इस दौरान उनके पैर में झटका आ गया, और लिफ्ट में सवार व्यक्ति को भी चोट लग गई। 

रंजीत शुक्ला के अनुसार उनकी बीवी बच्चों को भी मामूली चोट आई है। सोसायटी निवासी संजय शर्मा का आरोप है की लिफ्ट में रखरखाव में लापरवाही बढ़ती जा रही है। लिफ्ट की सुरक्षा की जानकारी के लिए एक आरटीआई डाली गई थी, जिससे पता चला कि सोसायटी की 94 में से केवल 24 लिफ्ट ही सुरक्षा के लिए करार है।