Noida News : कानून व्यवस्था तार तार: विभिन्न जगहों पर चार लोग हुए लुट के शिकार
Noida News : जनपद गौतम बुद्ध नगर में लुटेरे के हौसले बुलंद है। विभिन्न जगहों पर बदमाशों ने चार लोगों के साथ लूटपाट की।
Noida News :
थाना फेस -वन क्षेत्र के सेक्टर 1 के पास से मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला के गले से अज्ञात बदमाशों ने सोने की चेन छीन लिया। थाना फेस- 1 के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि चंदन कुमार निवासी न्यू अशोक नगर दिल्ली ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी पत्नी श्रीमती सोनम कुमारी मॉर्निंग वॉक के लिए सेक्टर 1 की तरफ गई थी। जब वह मॉर्निंग वॉक कर रही थी तभी बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनके गले से सोने की चेन लूट लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर 58 क्षेत्र से अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति का मोबाइल फोन लूट लिया। थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि चेतन शर्मा पुत्र विजय शर्मा निवासी ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 62 स्थित आईओन डिजिटल जोन सेंटर में कार्य करते हैं। पीड़ित के अनुसार वह 31 जुलाई को अपने कार्यालय जा रहे थे, तभी सेक्टर 62 के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका मोबाइल फोन लूट लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर 39 क्षेत्र से बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने एक युवती का मोबाइल फोन लूट लिया। थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ज्योति खत्री निवासी सेक्टर 37 ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 37 के पास से गुजर रही थी, तभी बाइक पर सवार होकर आए अज्ञात बदमाशों ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया। उन्होंने बताया कि पीड़िता ने बदमाशों का पीछा किया लेकिन वे भाग गए। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना फेस-2 में एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है की बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उसका कीमती मोबाइल फोन लूट लिया है। थाना फेस -2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि बीती रात को पूजा कुमारी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 30 जुलाई को वह फेस-दो स्थिति एक कंपनी से काम करके अपने घर जा रही थी, तभी बाइक पर सवार होकर आए अज्ञात बदमाशों ने उनका कीमती मोबाइल फोन लूट लिया है। उन्होंने बताया कि युवती की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।