Noida News : हाई टेंशन वायर की चपेट में आया ट्रक चालक, मौत

Jul 19, 2025 - 13:18
Noida News : हाई टेंशन वायर की चपेट में आया ट्रक चालक, मौत

Noida News : थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के भूड़ा कॉलोनी के पास ट्रक की छत पर किसी काम से चढ़े एक व्यक्ति वहां से गुजर रही बिजली की हाई टेंशन वायर की चपेट में आ गया। इस घटना में वह बुरी तरह से झुलस गया, तथा उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Police Station Sector 39 Noida News : थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एक ट्रक का चालक नासिर पुत्र हमीद उम्र 24 वर्ष निवासी तिजारा राजस्थान ट्रक लेकर सैमसंग कंपनी में आया था। उसने भूड़ा कॉलोनी के पास अपना ट्रक खड़ा किया, तथा वह ट्रक की छत पर किसी काम से गया। इसी बीच वहां से गुजर रही हाई टेंशन वायर की तार की चपेट में आ गया, तथा वह बुरी तरह से झुलस गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर वहां पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर फॉरेंसिक टीम ने निरीक्षण किया है।