Noida News : पार्सल में मादक पदार्थ होने का भय दिखाकर बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति से 14 लाख रुपए की ठगी

Jun 28, 2024 - 10:57
Noida News : पार्सल में मादक पदार्थ होने का भय दिखाकर बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति से 14 लाख रुपए की ठगी
Symbolic image

Noida News : साइबर अपराधियों ने पार्सल में मादक पदार्थ होने का भय दिखाकर 14 लाख रुपए की ठगी कर ली। एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करने वाले युवक को अपराधियों ने चार घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा तथा उससे अपने खाते में रकम ट्रांसफर करवा ली।

Noida News : 

 सहायक पुलिस आयुक्त साइबर क्राइम विवेक रंजन राय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के रहने वाले विनीत तोमर ने थाना साइबर क्राइम में बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 24 जून को उनके मोबाइल फोन पर फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को फेडेक्स कूरियर कंपनी का कर्मचारी बताया तथा कहा कि आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल करके एक पार्सल ताइवान भेजा जा रहा था। पार्सल में विदेशी मुद्रा और मादक पदार्थ तथा कुछ आपत्तिजनक सामग्री है। आपके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। फोन करने वाले ने मुंबई साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत करने का सुझाव दिया। साथ ही कहा कि ऐसा नहीं करने पर आपके खिलाफ कार्रवाई होगी। इसके बाद फोन को कथित तौर पर मुंबई साइबर क्राइम ब्रांच में ट्रांसफर किया गया। साइबर क्राइम ब्रांच के कथित अधिकारी ने वीडियो कॉलिंग ऐप डाउनलोड करवाया और जांच शुरू की। बैकग्राउंड में वर्दी में मौजूद कई पुलिस अधिकारी भी नजर आ रहे थे।

 इसके बाद जांच के नाम पर ठगो ने पीड़ित से कई गैर कानूनी गतिविधियों में, ड्रग सप्लाई, मनी लांड्री में उनके शामिल होने की बात कही। जांच के दौरान वीडियो कॉल डिस्कनेक्ट नहीं करने के लिए कहा गया। इसके बाद लगातार जालसाज तरह-तरह के सवाल पूछ कर पीड़ित को डराते रहे। करीब 4 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा गया। ठगो ने पीड़ित को झांसी में लेकर उससे अपने विभिन्न खातों में 14.09 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए। बाद में पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने इस मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाना पुलिस से की है। एसीपी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।