Kanwad Yatra 2024 : कांवड़ मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू, शहर में यातायात का दबाव बढ़ा
Noida News हरिद्वार से जल लेकर विभिन्न प्रांतों में जाने वाले कांवड़ियों का जत्था नोएडा में बढ़ने लगा है। इस कारण कांवड़ मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है। आज से कालिंदी कुंज दिल्ली से नोएडा की ओर आने वाली एक लेन को बंद कर दिया गया है। आज से महामाया फ्लाईओवर के बीच यातायात का दबाव एक लेन बंद होने के बाद बढ़ गया।
Noida News :
अभी दिल्ली से दो लेन में ट्रैफिक आता है। डायवर्जन लागू होने के बाद पुल का एक हिस्सा बंद कर दिया गया है। ऐसे में वाहन चालकों को निकलने के लिए सिर्फ एक लेन मिल रही है। दिल्ली-कालिंदी कुंज से ओखला बर्ड सेंचुरी तक वाहन चालक एक लेने में आ रहे हैं।
सेक्टर-95 फर्नीचर मार्केट के पास निर्माण कार्य के चलते सेक्टर-16 फिल्म सिटी की ओर जाने वाला मार्ग बंद है। इस कारण वाहन चालकों को सेक्टर-37, बोटेनिकल गार्डन, सेक्टर-18 होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ रहा है। इसके अलावा अभी डायवर्जन के कारण चिल्ला रेड लाइट से पक्षी विहार गेट तक मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। सेक्टर-14ए शनि मंदिर से ओखला बर्ड सेंचुरी होते हुए सिर्फ कांवड़ ले जाने वाले और शिविर लगाने से संबंधित लोगों को छूट है। चिल्ला बॉर्डर के पास बने स्थायी ट्रैफिक बूथ ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी निगरानी के लिए लगाई गई है। अभी कालिंदी कुंज, डीएनडी, चिल्ला बॉर्डर, छिजारसी, मॉडल टाउन के पास यातायात कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। कांवड़ का जत्था गुजरने के दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी यातायात को रोककर कांवड़ियों को रास्ते दिखाने का काम कर रहे हैं।